
Drishti IAS Sealed: MCD की बड़ी कार्रवाई, दृष्टी IAS कोचिंग सेंटर किया सील, बेसमेंट में चल रही थी क्लास
Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन IAS अभ्यर्थियों की मौत के बाद अब एक्शन शुरू हो गया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कि हम ये सुनिश्चित करेंगे की दोबारा ऐसी घटना न हो।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के तीसरे दिन दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की। राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (Drishti IAS Coaching) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर को सील कर दिया। यह काेचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। तो वही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कि हम ये सुनिश्चित करेंगे की दोबारा ऐसी घटना न हो और जवाबदेही तय होगी।
दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर सील
दिल्ली नगर निगम की सिविल लाइन जोन की टीम दल-बल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची। यहां वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Coaching) सेंटर को सील करने की कार्रवाई शुरू की। इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा काेचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
एक्शन मोड में एमसीडी
बता दें कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर (IAS Coching) की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
तो वही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा, ‘जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा. ये सुनिश्चित करना करना सरकार की जिम्मेदारी है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों की मौत पर मचे घमासान के बाद केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटरों के लिए दिशा-निर्दश भी जारी किए हैं.