दिल्ली के केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi Fire Broke Out: दिल्ली से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के अलीपुर के मेन मार्केट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। इस आग लगने की खबर मिलने पर मोके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

image credit -social media

Delhi Fire News: दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने मौत की पुष्टि की। हादसे के चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगी। घटना गुरुवार 15 फरवरी शाम साढ़े पांच बजे की है। शुरुआत में कम से कम छह दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया लेकिन आग जल्द ही पूरी इमारत में फैल गई। बाद में और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर एच ब्लॉक दयाल मार्किट अलीपुर स्थित केमिकल फैक्टरी में आग लगने की कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घरों से सटे इस फैक्टरी में लगी आग से सटे घरों की दीवारे भी जलने लगी थी। जिसके कारण उनमें भी आग लगने का खतरा मंडराने लगा था।

आग लगते ही मच गई भगदड़

अलीपुर के रिहायशी इलाके में फैक्टरी में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। इससे आग तेजी से फैल गई और चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के बीच कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि मौके का फायदा उठाकर हरियाणा निवासी फैक्टरी का मालिक अखिल जैन फरार हो गया। 

दिल दहला देने वाला वीडियो
अलीपुर के दयालपुर मार्केट में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है। वीडियो को देखकर आग से हुए नुकसान का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। फैक्‍ट्री में कोई भी वस्‍तु साबूत नहीं बचा है, हर चीज आग में स्‍वाहा हो गई।आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वहां काम करने वाले लोगों को फैक्‍ट्री से निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। उन्‍हें जब तक आग लगने का पता चला, तब तक वे चारों तरफ से आग की लपटों में घिर चुके थे।

सीएम केजरीवाल ने किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा किया। इस दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी करमबीर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। करमबीर साहस दिखाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बृहस्पतिवार शाम 5:25 बजे हुआ, जिस पर दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Back to top button