
New Mahindra Thar -5 Door वाली महिंद्रा थार
Mahindra Thar 5 Door को लेकर महिंद्रा ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट को 26 जनवरी 2023 तक लांच कर सकती है । हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Mahindra Thar 5 Door Engine के बारे में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें वही दोनों इंजन देने वाली है जो 3 दरवाजे वाली महिंद्रा थार में मिलते हैं। पहला इंजन 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन होगा और दूसरा 2.0 लीटर एमस्टालियॉन पेट्रोल इंजन होगा। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इस 5 डोर वेरिएंट में 4X4 और 4X2 दोनों विकल्प दिए जाएंगे।
महिंद्रा थार 5 डोर के बारे में लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा मॉडल से इसकी लंबाई 12 से 18 प्रतिशत ज्यादा होने वाली है। ये लंबाई 3,985 एमएम हो सकती है। महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट को 6 और 7 सीट के दो वेरिएंट में पेश कर सकती है।

महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स ही देने वाली है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, डीआरएलएश, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर सीटों पर एसी वेंट, रियर में 12 वोल्ट का चार्जिंग प्वाइंट, जैसे फीचर्स दे सकती है।
महिंद्रा 5 डोर वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 1 से 2 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा इसे 15 लाख रुपये रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। थार पसंद करने वाले ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है |