
Mahakumbh में बना नया कीर्तिमान… 4 दिनो में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Mahakumbh Mela 2025: कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हो रहा है. मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए कीर्तिमान रच रहा है।
आज महाकुंभ का पांचवा दिन है. पिछले 4 दिनो में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे
महाकुंभ में दिख रही विविध संस्कृतियों की झलक
प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं / स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा. देश के विभिन्न प्रान्तो से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुम्भनगर में देखने को मिल रही है.
विदेशों से भी बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु
न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से आए भक्ति नरसिम्हा स्वामी ने बताया कि उन्होंने कई वर्षों से महाकुंभ में शामिल होने का सपना देखा था, और इस बार उन्हें यह मौका मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं कई वर्षों से इस महाकुंभ मेले में आना चाहता था, लेकिन इस बार मुझे समय मिला। मैंने खुद से कहा कि मैं अब जा रहा हूं, और अब मैं यहां हूं।’ भक्ति नरसिम्हा स्वामी के अलावा भी महाकुंभ ने लाखों विदेशी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है
11-16 जनवरी तक बना स्नानार्थियों का रिकॉर्ड
अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वहीं महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई. इस तरह, महाकुंभ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया. इस तरह, स्नानार्थियों की संख्या ने 7 करोड़ की संख्या को पार कर लिया.
मौनी अमावस्या के लिए विशेष तैयारियां
योगी सरकार के द्वारा मौनी अमावस्या के मौके पर अधिकतम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रेलवे ने भी आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे द्वारा किए गए अतिरिक्त इंतजामों से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
यह भी पढ़ें…
Mahakumbh बना सियासी संग्राम का अखाड़ा… अब राहुल-प्रियंका लगाएंगे संगम में डुबकी
UP News: यूपी में बड़े पैमाने पर चली तबदला एक्स्प्रेस, लखनऊ को मिले नए DM
Mahakumbh में स्कूली बच्चों को मंच देगी योगी सरकार.. 9 विधाओं में हो रहा प्रशिक्षण