नए साल पर नया नियम… WhatsApp और UPI समेत इन यूजर्स पर पड़ेगा असर

New Rules: नए वर्ष का आगाज होने के साथ ही नियमों में बदलाव भी देखने को मिलेगा। अब ये बदलाव कैसा होना वाला है ? साथ ही इससे आम इंसान की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

बता दें कि वॉट्सऐप ने नए साल की शुरुआत के साथ कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला किया है। साथ ही यूपीआई और अमेज़न प्राइम भी अपने नियमों में कुछ बदलाव कर रहे हैं।

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp सेवा बंद
WhatsApp ने खासतौर पर एंड्रॉयड KitKat वर्जन पर सपोर्ट बंद कर दिया है। यह वर्जन लगभग 10 साल पहले लॉन्च हुआ था और अब कंपनी की नई तकनीकों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। जिन यूजर्स के पास यह वर्जन है, उन्हें अब ऐप चलाने के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा या नया डिवाइस खरीदना पड़ेगा।

किन डिवाइस पर बंद हुआ WhatsApp
1 जनवरी 2025 से निम्नलिखित डिवाइस पर WhatsApp की सेवा पूरी तरह बंद हो गई है:

LG: ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
Samsung: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
Sony: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
Motorola: मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014

Amazon Prime क्व नियमों में हुआ ये बदलाव
Amazon ने भी इसी क्रम में नया फैसला लिया है। अब यूजर्स को केवल 2 टीवी का एक्सेस दिया जाएगा। अगर कोई यूजर इससे ज्यादा टीवी पर प्राइम एक्सेस करना चाहता है तो उसे अलग से मेंबरशिप लेनी होगी। यानी अब टीवी एक्सेस को भी कंट्रोल किया जा रहा है। 1 जनवरी ने कंपनी का ये नया नियम लागू हो जाएगा।

UPI 123Pay की बधाई गई लिमिट
UPI 123Pay की लिमिट में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यूजर्स इसकी मदद से 10 हजार रुपए एक बार में ट्रांसफर कर सकेंगे। जबकि पहले यही लिमिट 5 हजार रुपए की थी। इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। यानी अब ये यूजर्स के लिए काफी आसान होने वाला है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस लिमिट को फॉलो करें। UPI 123Pay ऐसा माध्यम है जिसमें बिना इंटरनेट की मदद से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूजर्स के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। इसी ओटीपी की मदद से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें…

Happy New Year 2025: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई…

ADR ने जारी की मुख्यमंत्रियों की लिस्ट…जानें कितनी है CM योगी की सम्पति

ISRO PSLV-C60 Launch: भारत ने स्पेस में रचा इतिहास, Spadex की हुई सफल लॉन्चिंग

Back to top button