FIFA Women’s World Cup: ऑकलैंड में ओपनिंग मैच से पहले चलीं गोलियां
ऑकलैंड में फीफा महिला विश्व कप शुरू होने से पहले गोलीबारी होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इसे आतंकी हमला नहीं कहा है.
न्यूजीलैंड के मध्य ऑकलैंड में महिला फीफा विश्व कप शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शूटर को मौके पर ही मार गिराया. इस पूरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा छह अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये शूटआउट शहर के केंद्रीय व्यापार जिले में स्थित एक निर्माण स्थल पर हुआ.
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिप्किंस ने इस गोलीबारी को आतंकी हमला नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा इसे आतंकी घटना के तौर पर न देखा जाए और न ही इसे किसी राजनीतिक और वैचारिक मकसद से जोड़ा जाए. शूटर के पास से भारी हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस की सूझबूझ के कारण घटना को आसानी से काबू में पा लिया गया है. मैच में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी और टीम के सदस्य भी सुरक्षित हैं.
फीफा मैच जारी रहेगा
पीएम हिप्किंस ने कहा कि फीफा टूर्नामेंट योजना के अनुसार ही आगे बढ़ेगा. यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है. वहीं, ऑकलैंड के मेयर वेन ब्राउन के अनुसार सभी फीफा कर्मी और टीमें सुरक्षित हैं और उनकी खास देखभाल की जा रही है. दरअसल, यह हमला महिला फीफा विश्व कप उद्घाटन मैच से पहले हुआ है. विश्व कप का यह पहला मैच शहर के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाएगा.