
गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच! BCCI कर सकती है ऐलान
Cricket: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। इसको लेकर आधिकारिक ऐलान टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद हो जाएगा।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच (Team India Coach) नियुक्त किया जा सकता है। एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 जून को हुई एक बैठक में यह फैसला किया और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि गंभीर के साथ उनकी नई जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा हो चुकी है। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह लेने की हामी भी भर दी है, जो फिलहाल टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं।
बीते 2 जून को अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान खुद भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद से अटकलें और तेज हो गई थीं।
गंभीर ने कहा था, “मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा दूसरा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मुख्य कोच के पद के लिए गंभीर का समर्थन करते हुए कहा था, “वह एक अच्छे उम्मीदवार हैं”।
एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 जून को हुई एक बैठक में यह फैसला किया और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।