Salman Khan सिंकदर के बाद इस मूवी में आएंगे नजर, शूटिंग जुलाई से शुरू

Salman Khan Upcoming Movie: सिंकदर के के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान जल्द ही शुरू करेंगे, अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जाने फिल्म की रिलीज डेट।

Salman Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद लगातार अपनी फिटनेस के साथ नए डायरेक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं। इस बार एक्टर अपने फैंस को जबरदस्त फिल्म देने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बीते तीन महीनों में उन्होंने कई पॉपुलर डायरेक्टर्स से फिल्म की स्क्रिप्ट्स सुनी हैं, जिनमें एक्शन के लिए सिद्धार्थ आनंद, कॉमेडी के लिए राज शांडिल्य, साथ ही अली अब्बास जफर, राजकुमार पेरियासामी, अनीस बज्मी, कबीर खान और कृष आहिर जैसे डायरेक्टर्स शामिल हैं।

3 महीने से स्क्रिप्ट की खोज मे थे सलमान

पिछले 3 महीनों से सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए निर्माताओं से बातचीत कर रहे थे। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट और उनके पनवेल फार्महाउस में खूब चहल-पहल रही। स्क्रिप्ट को लेकर निर्देशकों का सलमान के घर आना-जाना लगा रहा।

अली अब्बास जफर से लेकर राज शांडिल्य, सिद्धार्थ आनंद, राजकुमार पेरियासामी, अनीस बज्मी, कृष आहिर और कबीर खान जैसे निर्देशकों से उनकी बातचीत जारी थी, लेकिन अपूर्व लाखिया की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी सलमान के दिल में घर कर गई।

जुलाई में शुरू होगी शूटिंग

पिंकविला के मुताबिक, सलमान ने गलवान घाटी 2020 संघर्ष पर आधारित एक वॉर-ड्रामा फिल्म को अपनी अगली फिल्म के रूप में चुन लिया है, जिसे अपूर्व लाखिया निर्देशित करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अभिनेता निर्देशक के साथ इसी साल जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3’ से प्रेरित है।

कबीर खान की फिल्म की करेंगे शूटिंग

इसके अलावा सलमान फिर से कबीर खान के साथ हाथ मिला सकते हैं। लेकिन यह फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ नहीं होगी, क्योंकि कबीर खान सीक्वल बनाने पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सलमान को एक नई, ओरिजिनल स्क्रिप्ट सुनाई है, जिस पर सलमान विचार कर रहे हैं। अब सलमान खान को नए अवतार में देखने के लिए उनके फैंस को तैयार हो जाना चाहिए।

 

Back to top button