Paris Olympic 2024: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पदक के करीब, प्री क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के भारत के लिए एक गुड न्यूज आई है। बैडमिंटन में दो बड़ी सफलता मिली है। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपना मैच जीत के राउंड 16 में पहुंच गए है।

PV Sindhu Qualify For Pre-Quarter Final: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में 5वें दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही जिसमें स्टार टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में एस्टोनिया की क्रिस्टा कुउबा को सीधे 2 सेटों में मात देने के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता सिंधु ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21. 5, 21. 10 से हराया। रियो ओलिंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता।

लक्ष्य सेन का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से हो सकता है जो आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट से खेलेंगे। वहीं, सिंधू दुनिया की 9वे नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ से खेल सकती है, जिसके खिलाफ वह 11 बार हारी और 9 बार जीती हैं।

पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की खिलाड़ी क्रिस्टा कुउबा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले के पहले सेट को 21-5 के अंतर से अपने नाम किया। इस मैच में पीवी सिंधु ने दूसरे सेट को 21-10 से अपने नाम करने के साथ मुकाबले को सीधे लगातार 2 सेटों में जीतने के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया और प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। 

आपको बता दे कि पहले मैच की ही तरह सिंधु को इस मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। वर्ल्ड रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज एस्तोनिया की खिलाड़ी 13वीं रैंकिंग वाली भारतीय का सामना नहीं कर सकी। सिंधु ने पहला गेम 14 मिनट में जीता। दूसरे गेम में कूबा ने चुनौती पेश की लेकिन सिंधु ने हर वार का माकूल जवाब दिया।

Back to top button