Breaking News: जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश, धमाके से दहला इलाका…

भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। ये विमान जैसलमेर में एक छात्रावास के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।अच्छी बात ये रही कि पायलट समय पर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

 ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास के बीच 12 मार्च को जैसलमेर में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। दोपहर करीब 2 बजे के आस पास शहर से लगभग ढाई किमी दूर भील समाज के हॉस्टल में यह विमान घुस गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त उस कमरे में कोई नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान दो पायलट थे। क्रैश होने से पहले दोनों ही बाहर आ गए थे। क्रैश के बाद विमान का मलबा घर की दीवार से टकराया। अचानक इतना तेज धमाका हुआ, कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में गए। हादसा क्यों हुआ, अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है। वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश होने की घटना पहली बार हुई है। हालांकि इस हादसे से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पोखरण में चल रहे भारत शक्ति युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह दुर्घटना हुई है। पोखरण युद्धाभ्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया…

फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जैसलमेर के जवाहर कॉलोनी में फाइट जेट क्रैश होने के बाद बचाव कार्य में जुटी टीम। भील समाज के हॉस्टल के ऊपर विमान गिर गया, जिससे एक कमरा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते हुए फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में प्लेन में लगी आग बुझा दी गई। वायुसेना ने कहा है कि प्लेन क्रैश हाेन की वजह पता की जाएगी। इस प्लेन क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। 

पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन में सिर्फ एक ही पायलट सवार था। हालांकि, जैसे ही पायलट को महसूस हुआ कि प्लेन क्रैश होने वाला है तो सूझबूझ दिखाते हुए वह प्लेन से इजेक्ट हो गया। पायलट को कुछ मामूली चोटें आई हैं। उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के क्रैश होते ही इतनी जोर से आवाज आई कि आसपास के इलाके में दहशत में फैल गई।

LCA तेजस को 2016 में वायु सेना में शामिल किया गया था और ये पहली बार है जब ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसने 2001 में पहली बार उड़ान भरी थी और तब से ये पहला हादसा है। यह लाइट कॉम्बैट यानी कि हल्का लड़ाकू विमान है। यह फोर्थ जेनरेशन फाइटर प्लेन है। यह आक्रमाक हवाई हमले के साथ ही युद्ध के दौरान राहत उपलब्ध करवाने मेंं भी मददगार है। 

इंडियन एयर फोर्स ने बताया कि, तेजस विमान ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास हुआ है। विमान सीधा मेघवाल छात्रवास में जा गिरा और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया। 23 साल में यह पहला मौका है जब तेजस दुर्घटना का शिकार हुआ है। बता दें कि भारतीय वायुसेना इससे पहिले मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि मिग-21 के गियर बॉक्स में तकनीकी खराबी के कारण इसे रिप्लेस करते हुए तेजस की तैनाती की गई। 

Back to top button