यूपी से लेकर बिहार तक, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ लाएगा आफत
Cyclone Dana: मौसम विभाग ने यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर दिखाई देने की संभावना जताई है। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कई इलाकों मे अलर्ट जारी कर दिया है।
चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) को देखते हुए यूपी से लेकर बिहार तक में दो दिन आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में आए तूफान ‘दाना’ का असर यूपी के आगरा रेल मंडल पर भी पड़ा है। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन भी गड़बड़ा गया है। कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान का असर का रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। इसकी वजह से 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। इनमें करीब 200 लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं।
यूपी की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान
बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों मे भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों को यहां की गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से यूपी में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. जिसके कारण तापमान में तेजी से बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने ठंड भी बढ़ने के आसार जताए है।
दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। आज भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के तापमान में हल्की गिरावट की शुरुआत हो गई है. अनुमान है कि इस साल उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (24 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।