साबुन स्किन के लिए अच्छा या बुरा, पैकेट पर लिखे TFM से लगाएं पता

Good or Bad Soap: साबुन का प्रयोग नहाते समय हर कोई करता ही है लेकिन यह साबुन (sabun) किसी के स्किन को सूट करता है या नहीं इसे पता लगाने का तरीका बहुत कम लोग जानते हैं.

Good or Bad Soap: साबुन लगाने का एक मात्र उद्येश्य स्किन (Skin) से चिपकी गंदगी को बाहर निकालना होता है. लेकिन स्किन में साबुन घिसते-घिसते स्किन को ड्राई भी होई सकती है. आमतौर पर कोई साबुन (Soap) आपकी स्किन के लिए कितना अच्छा है यह TFM से तय होता है. टीएफएम से किसी साबुन की गुणवत्ता को परखा जाता है. साबुन में कितनी तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. यहां हम आपको यही चीज बताएंगे. हर साबुन आपके लिए अच्छा हो जरूरी नहीं.

पहले जानिए TFM होता क्या है?
टीएफएम से यह पता लगता है कि साबुन कितना शुद्ध है और यह आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी हेल्थ पर क्या असर डालेगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रिंकी कपूर कहती हैं कि आमतौर पर यह माना जाता है कि जिस साबुन में जितना अधिक TFM होता है वह उतना अधिक झाग पैदा करता है और वह उतना अधिक स्किन की सफाई करता है. हालांकि जिस साबुन में बहुत अधिक टीएफएम होता है वह टॉयलेट सोप में काम आता है. यह मुख्य रूप से पाम ऑयल का बना होता है और इसका पीएच भी बहुत ज्यादा होता है. टीएफएम किसी साबुन में कितना है यह साबुन के पैकेट पर लिखा होता है. अगर इसे स्किन में लगाया जाए तो स्किन ड्राई हो सकती है. दूसरी ओर एक सिंडेट सोप आता है. यह सिंथेटिक सर्फेक्टेंट के मिश्रण से बना होता है. इसका पीएच लेवल बहुत कम होता है और इसमें टीएफएम भी कम होता है. इससे स्किन को डैमेज होने का खतरा भी बहुत कम होता है.

कितना मात्रा में होना चाहिए TFM
मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक साबुन में 70 प्रतिशत टीएफएम या पाम ऑयल दावा किया जाता है. लेकिन अध्ययन में पाया गया है कि सिर्फ 25 प्रतिशत तक टीएफएम रहे तो भी यह झाग पैदा करने लगता है और स्किन से गंदगी निकाल सकता है. इसके बाद जो टीएफएम रहता है वह एक तरह से खराब ही हो जाता है. वास्तव में हमें 70 प्रतिशत तक टीएफएम की जरूरत है ही नहीं. हाल ही में जर्नल ऑफ सर्फेक्टेंट एंड डिटर्जेंट के अध्ययन में साफ तौर पर कहा गया है कि हमें नहाने के साबुन में 25 प्रतिशत टीएफएम में कटौती करने की जरूरत होती है.

आपको बता दे कि जिस साबुन में टीएफएम कम रहता है वह बहुत उच्च गुणवत्ता वाला होता है. यह हेल्थ और सौंदर्य दोनों के ठीक होता है. यह स्किन के नेचुरल बैरियर को मजबूत करता है लेकिन जिसमें ज्यादा टीएफएम होगा वह नेचुरल बैरियर को तोड़ देगा. इससे स्किन की सेंसिटिविटी बढ़ जाएगी.

Back to top button