Bengaluru Blast: रामेश्वरम कैफे CCTV फुटेज में बड़ा खुलासा

Bangalore Cafe Blas: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट को लेकर आज एफएसएल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम जांच में जुटी हुई है। बता दें कि 1 मार्च को दोपहर 1 बजे जोरदार धमाका हुआ था जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध कैफे के अंदर बैग रखते हुए नजर आया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) दोपहर को हुए बम विस्फोट को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी की उम्र 28 से 30 साल के बीच में है। इसी ने कैफे के अंदर डिवाइस से भरा एक बैग रखा था। बैग रखने के कुछ देर बाद विस्फोट हुआ और करीब दस लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। वह बेंगलुरु का रहने वाला है। उससे सेंट्रल क्राइम ब्यूरो की एक विशेष टीम पूछताछ कर रही है।

एचएएल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस की 8-9 टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस बीच पुलिस ने IPC की धारा 307, 471 और UAPA की धारा 16, 18 और 38 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस की FIR में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी जोड़ी गई हैं. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस की जांच में अब केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम भी जुट गई है। बेंगलुरु के कैफे में हुए इस धमाके में करीब 10 लोग घायल हो गए थे।

पुलिस के साथ अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही है। FSL की टीम ने धमाके की जगह से सबूत इकट्ठा किए हैं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विस्फोट स्थल से एक बैटरी और एक टाइमर बरामद किया है, जो ये साबित करता है कि विस्फोट की प्लानिंग पहले से की गई थी। ये साजिश पहले ही रची हुई थी।

संदिग्ध आरोपी की पहली तस्वीर

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बेंगलुरू ब्लास्ट के आरोपी की संदिग्ध की तस्वीर है। वो कैफे के अंदर टहलते हुए सफेद कैप और चेहर पर फेस मास्क लगाए है। उसके हाथ में एक प्लेट भी देखा जा सकता है।

उसे कैफे के बाहर फुटपाथ पर आराम से टहलते हुए भी देखा गया।

सीएम सिद्धारमैया का बयान

बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘मास्क और टोपी पहने एक व्यक्ति बस में आया, टाइमर ठीक किया और विस्फोट कर दिया। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री ने कल घटनास्थल का दौरा किया। मैं आज अस्पताल और घटनास्थल जाऊंगा।  मुझे नहीं पता कि यह किसी संगठन का काम है या नहीं। इसकी गंभीर जांच चल रही है। बीजेपी को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैंगलोर विस्फोट और बेंगलुरु विस्फोट का कोई संबंध नहीं है विस्फोट अभी भी जारी है जांच चल रही है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ‘

कैफे की ओर से आया बयान

इस विस्फोट के बाद जांच टीम तेजी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसी बीच, कैफे के मालिक ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। एक बयान में कैफे मालिक ने कहा, “हम अपनी ब्रुकफील्ड शाखा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं। हम अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं।”

कैफे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, दिव्या राघवेंद्र राव ने कहा, “हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम उन्हें सभी सहायता और देखभाल देने की कोशिश कर रहे हैं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।”

घायलों से मिलने अस्पताल पहुचे केन्द्रीय मंत्री

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, “आज बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुई अमानवीय घटना वास्तव में निंदनीय है। मैंने राज्यपाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ घायलों से मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली।”

Back to top button