RG Kar Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मामले में फैसला आज, संजय रॉय को होगी फांसी?

RG Kar Hospital Case : कोलकाता के आरजी कर मामले में कोर्ट 18 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. इस मामले में कुल 60 दिनों तक सुनवाई हुई.

RG Kar Doctor rape case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में आज वहां की स्थानीय अदालत फैसला सुनाएगी। मामले में अस्पताल का कर्मचारी संजय रॉय मुख्य आरोपी है। मामले के सामने आने के बाद देशभर में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन भी किए।

बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। महिला के साथ बुरी तरह दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मामला स्थानीय सियालदह अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की कोर्ट में चला, जो आज 57 दिन बाद फैसला सुनाएंगे। 

क्या है डॉक्टर रेप-हत्या केस

9 अगस्त 2024 की सुबह अचानक उत्तरी कोलकाता में सरकारी मेडिकल कॉलेज आरजी कर में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली। पहले डॉक्टर के आत्महत्या करने की सूचना बाहर आई। कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेनी डॉक्टर की लाश अस्पताल के सेमिनार हॉल की तीसरी मंजिल पर अर्ध-नग्न मिली है। मामले में रेप के बाद हत्या किए जाने का ऐंगल सामने आया।

आरजी कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया था. अपराध के तुरंत बाद पुलिस और राज्य सरकार के रवैये पर कड़ी टिप्पणी कोर्ट ने की थी. केंद्रीय एजेंसी ने मुख्य आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है. सीबीआई ने मामले में कार्रवाई की. एजेंसी ने सबूत नष्ट करने के कथित प्रयासों के लिए आरजी कार के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के अधिकारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया. घोष और मंडल को जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि एजेंसी 90 दिनों से पहले उनके खिलाफ आरोपपत्र दर्ज करने में विफल रही.

सीबीआई अपने केस को साबित करने के मकसद से संजय रॉय को अपराधी साबित करने के लिए उसके जैविक सबूत जैसे डीएनए नमूने को डॉक्‍टर बिटिया की विसरा रिपोर्ट के सैंपल का मिलाया. इसके अलावा घटनास्थल से एकत्र किए गए बालों का एक गुच्छा भी संजय रॉय का ही पाया गया. साथ ही संजय रॉय का ब्लूटूथ डिवाइस भी घटनास्‍थल पर ही पाया गया

Back to top button