समय रैना के शो को पाकिस्तान ने किया कॉपी, कंटेस्टेंट ने जज को ही किया रोस्ट
Samay Raina: हाल ही में पाकिस्तान में भारत के एक शो को कॉपी करके चलाने के मामले में शो के जज को ही ट्रोल कर दिया गया। पाकिस्तान का ये वीडियो तो वायरल हुआ तो यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए।
आजकल भारत में एक शो (Samay Raina) लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर मौजूद उस शो का नाम India’s Got Latent है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शो के काफी क्लिप भी वायरल होते हैं। कंटेस्टेंट शो में आते हैं और एक फिक्स टाइम में अपना टैलेंट दिखाते हैं। इसके बाद सभी जज उन्हें 10 में से नंबर देते हैं और सभी को जोड़कर एक एवरेज निकलता है। इसके बाद कंटेस्टेंट ने शो के पहले खुद को जितना नंबर दिया होता है, उससे मिलाया जाता है और अगर नंबर मैच हो जाता है तो उसे कुछ पैसा दिया जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Pakistanis copied Samay Raina's India's Got Latent.
— Johns (@JohnyBravo183) December 5, 2024
But they got roasted by the participants as the organisers could not afford prize money.
Typical Pakistan 😆 pic.twitter.com/03i6PcnArf
पाकिस्तान ने कॉपी किया समय का शो
India’s Got Latent शो को पाकिस्तान ने कॉपी किया और उसका नाम ‘Talent Got Pakistan’ रखा है। उस शो में एक कंटेस्टेंट आया जिसने शो के जज को रोस्ट कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्राइज मनी की बात चल रही है। इसी दौरान जज कहता है, ‘यहां कुछ है ही नहीं प्राइज। हमने कुछ अनाउंस किया?’ इस बात को सुनने के बाद वह कंटेस्टेंट कहता है, ‘यार समय को कॉपी कर रहे हो तो कुछ प्राइज तो रखो।’ इस लाइन को सुनते ही ऑडियंस शोर मचाने लगती है।
X पर @JohnyBravo183 नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- पाकिस्तानियों ने समय रैना की ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की कॉपी की। लेकिन कंटेस्टेंट ने पैनल को प्राइज मनी न दे पाने के लिए रोस्ट कर दिया। ठेठ पाकिस्तान!
इस पोस्ट को न्यूज पब्लिश किए जाने तक 3 लाख 20 हजार से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पाकिस्तान के पैनल में मौजूद जजों के मजे भी लिए है। इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।