मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर और कई विधायक, जानें वजह

Mumbai News: महाराष्ट्र के मंत्रालय में शुक्रवार को अजीबोगरीब घटना घटी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूद गए।

जनजातीय मंत्री नरहरि जिरवाल (Mumbai News) ने मंत्रालय भवन से छलांग लगा दी। जिरवाल ने मंत्रालय के केंद्र में लगे सुरक्षा जाल को पार कर लिया। आदिवासी विधायक आज सुबह से ही मंत्रालय में धरना दे रहे हैं। आंदोलनरत इन विधायकों की मांग है कि आदिवासी आरक्षण के तहत धनगरों को आरक्षण नहीं दिया जाए। जानकारी केअनुसार, नरहरी जिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगााई। जिरवाल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए। हालांकि, नीचे जाली रहने के कारण सभी की जान बच गई।

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं जिरवाल
सूत्रों की मानें तो जिरवाल के कूदने से पहले से पहले कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, लेकिन यह बैठक नाकाम रही। इसके बाद जिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही कूद गए। इससे कुछ घंटे पहले नरहरि ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे को हमारी बात सुननी होगी। अगर वह नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। नरहरि जिरवाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं।

तीसरी मंजिल से कूदने के बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने विधायक नरहरी और उनके समर्थकों को जाली से नीचे उतारा। फिलहाल मंत्रालय में सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह पर बिठाया गया है। कूदने के दौरान वह सुरक्षा जाली पर अटक गए। बता दें कि इससे पहले भी इमारत से कूदने की ऐसी घटना कई हो चुकी है। ऐसे में इस को जाली लगाया गया था।

Back to top button