हजरतगंज की गलियों में घूमते दिखे नीरज चोपड़ा, ली फेमस चाय की चुस्की
Lucknow News: जेवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा सुबह-सुबह हजरतगंज की गलियों में घूमते दिखे। वहां फेसम शर्मा चाय वाले की चाय का आनंद लिया। समोसा और बन-मक्खन भी खाया।
Lucknow News: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शनिवार को लखनऊ पहुंचे हैं। राजधानी लखनऊ की गलियों में सुबह-सुबह अचानक नीरज चोपड़ा घूमने के लिये निकल गये। यहां वह हजरतगंज की फेमस शर्मा चाय की दुकान पर भी पहुंचे और चाय का लुत्फ उठाया। नीरज चोपड़ा को देख उनके फैंस की लाइन लग गई। दुकान पर आए लोगों के साथ सेल्फी ली। नीरज चोपड़ा ने चाय पी और समोसा, बन मक्खन भी खाया।
नीरज चोपड़ा से मिलने के लिये लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान दुकान के आस-पास सैंकड़ों लोग इकट्ठे हो गये. इस बीच नीरज ने फैंस से हाथ मिलाया और लोगों के साथ सेल्फी भी ली। नीरज चोपड़ा लखनऊ में एक शोरूम का इनॉगरेशन करने पहुंचे. यहां वे शनिवार शाम पलॉसियो मॉल का उद्घाटन करेंगे।