UP Dana Cyclone: यूपी में दाना तूफान का असर, कई जिलों में होगी बारिश

UP Dana Cyclone: आईएमडी के अनुसार दाना तूफान के कारण यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती सकती हैं। 28 अक्टूबर से यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

चक्रवात दाना का असर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर दिख रहा है। बीते कई घंटों से अलग-अलग जगहों पर हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने के बाद अब स्थिति समान्य होती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में भी इस तूफान का असर दिखने लगा है। यूपी में कल शाम ही यह साइक्लोन प्रवेश कर चुका है। जिसके बाद कई जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने मिल रहा है। आज शुक्रवार को भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के कारण यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में हल्की बारिश हो सकती है. यह पूर्वानुमान मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने जताया है.

आईएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर को दाना तूफान के कारण यूपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश की बूंदें पड़ सकती हैं. इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. उसके बाद 28 अक्टूबर से फिर यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. यह क्रम दिवाली तक देखा जा सकता है. हालांकि मौसम में इस बदलाव से यूपी के किसी भी जिले में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है

Back to top button