दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान; 745 जेट प्‍लेन, 500 रोल्‍स रॉयस के मालिक से PM मोदी की मुलाकात

PM Modi Brunei Visit: ब्रुनेई के सुल्तान जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते है। उनकी जिंदगी विलासिता से भरी हुई है। आज 3 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होने वाले हैं, जहां वह राजा बोलक्या से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हसनल बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।  उनके पास 7,000 कारें। कई विमान और अरबों रुपये की संपत्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 सितंबर को ईस्ट एशिया देश ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। यह दौरा किसी भी भारतीय पीएम का पहला ब्रुनेई दौरा होने वाला है। ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या ने पीएम मोदी को उनके देश आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के (PM Modi Brunei Visit) दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है। सुल्तान बोल्किया की दौलत लगभग 30 अरब डॉलर है। यह मुख्य रूप से ब्रुनेई के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से आती है। 

आलीशान जिंदगी जीते है ब्रुनेई के सुल्तान

ब्रुनेई एक छोटा देश है, लेकिन देश में रहने वाले सुल्तान सबसे शक्तिशाली शख्सियत होने के साथ-साथ सबसे अमीर राजाओं में भी गिने जाते हैं। ब्रुनेई के राजा कोई आम इंसान नहीं बल्कि आलीशान जिंदगी जीने वाले एक सुल्तान हैं। फोर्ब्स के मुताबिक बोलक्या की दौलत 2008 में 1.4 लाख करोड़ रुपए थी. देश का राजा बनने के बाद उन्होंने 50 अरब रुपये का महल बनवाया था, जिसका नाम “इस्ताना नुरुल इमान” दिया। 2017 में उन्होंने देश में 50 साल तक राज करने पर गोल्डन जुबली भी मनाई है। यही नहीं 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से वह देश के प्रधानमंत्री पद को भी संभाल रहे हैं। बोलक्या ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 20 लाख वर्ग फीट में फैला यह महल 1984 में बनाया गया था। यह ब्रुनेई की ब्रिटेन से आजादी के समय बना था। इसकी कीमत 2,250 करोड़ रुपये है। इस महल में 22 कैरेट सोने के गुंबद, 1,700 कमरे, 257 बाथरूम और पांच स्विमिंग पूल हैं। अकेले गैरेज में 110 कारें हैं। ब्रुनेई के सुल्तान के 200 घोड़ों के लिए वातानुकूलित अस्तबल भी है। उनके पास लगभग 7,000 कारें हैं। इनमें 300 फेरारी और 500 रोल्‍स रॉयस शामिल हैं। इनकी कुल कीमत 5 अरब डॉलर से भी ज्‍यादा है। ब्रुनेई एक छोटा देश है, जिसकी जनसंख्या मात्र 4 लाख 82 हजार है।

क्यों खास होगी ये वार्ता

ब्रुनेई के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं, जिसमें सेमीकंडक्टर क्षेत्र को लेकर विस्तार से चर्चा भी शामिल है। इसी के साथ-साथ भारत यहां से हाइड्रोकार्बन इंपोर्ट कर रहा है तो वहीं नेचुरल गैस की आपूर्ति बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। द्विपक्षीय व्यापार निवेश की बात करें तो भारत में ब्रुनेई के हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में 270 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। नेचुरल गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे और आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया जा सकता है। न केवल सेमीकंडक्टर प्राकृतिक गैस बल्कि दोनों देशों के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ स्वस्थ और म्यांमार की स्थिति पर भी बातचीत हो सकती है. इतना ही नहीं समुद्री सुरक्षा और क्षेत्र में स्थिरता बढ़ाने पर बातचीत होगी

Back to top button