दिसंबर में बड़े बदलाव से पड़ेगा जेब पर असर, गैस से क्रेडिट कार्ड तक नये नियम…

Changes from December 1: टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI नई ट्रेसेबिलिटी गाइडलाइंस लागू करने जा रहा है। रेगुलेटर ने स्पष्ट किया है कि इनसे OTP मैसेज में कोई देरी नहीं होगी। LPG सिलेंडर के दाम और बढ़ गए हैं।

Changes from December 1: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत आज (रविवार) से हो गई है. आज (1 दिसंबर) का दिन कई बड़े बदलाव लेकर आया है. इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, क्रेडिट कार्ड नियम, बैंकिंग, टेलिकॉम और फ्री आधार अपडेट से जुड़े बदलाव शामिल हैं, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ने वाला है. नई कीमत 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गई है। मालदीव में पर्यटकों के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी की जा रही है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

इतने बढ़े सिलेंडर के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर के दाम 16.5 रुपये बढ़ गए हैं। यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है।

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

SBI कार्ड 1 दिसंबर से अपने 48 क्रेडिट कार्ड्स के यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देगी। यस बैंक ने फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या में कमी की है। वहीं एचडीएफसी बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब हर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने पर लाउंज एक्सेस मिलेगी।

ATF की कीमतों में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में इजाफा किया है। इससे हवाई सफर महंगा होने वाला है।

1 दिसंबर से लागू होंगे ट्रेसेबिलिटी नियम

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) स्कैम और फिशिंग पर रोक लगाने के लिए ओटीपी सहित कमर्शियल मैसेज के मामले में नई ट्रेसेबिलिटी गाइडलाइंस 1 दिसंबर, 2024 से लागू करने जा रहा है। इससे पहले इसे 1 नवंबर, 2024 से लागू किया जाना था। गाइडलाइन्स के तहत, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को हर मैसेज के ओरिजिन और ऑथेंटिसिटी की जांच करनी होगी। ने हाल ही में एक पोस्ट में बताया कि नई गाइडलाइंस से OTP मैसेज में कोई देरी नहीं होगी।

Back to top button