राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र में 797 पदों पर होंगी भर्तियां, फौरन करें आवेदन
लखनऊ। नौकरी की तलाश कर रहे हर युवा का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है। ऐसे में विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन की जानकारी होना जरूरी है। अगर आपकी लगन सच्ची हो तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाना आसान है।
तो आइए हम आपको बताते है इस सरकारी विभाग की रिक्तियों की बारे में-
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उप्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं।
चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 797 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी यूपी एनएचएम की वेबसाइट upnrhm.gov.in या इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनएचएम के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का बीएससी (नर्सिंग) के साथ सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ सीसीएचएन किया होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही, अभ्यर्थियों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए।
17 अगस्त तक करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2021