
निया शर्मा ने फ्लॉन्ट किए अपने कर्व्स, फोटोज देख नहीं हटेंगी नजरें
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसमें वह अपने अलग अलग पोज से फैंस को हैरान करती है। इन तस्वीरों में निया अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही।

टीवी की पॉपुलर और टॉप एक्ट्रेसेस में से निया शर्मा (Nia Sharma) एक हैं। लंबे ब्रेक के बाद अब निया टीवी पर वापसी कर रही हैं एक हॉरर शो के साथ जिसका नाम है सुहागन चुड़ैल।

इस शो में निया चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं। वह नेगेटिव रोल में नजर आएंगी। हालांकि नेगेटिव किरदार होते भी वह ही लीड रोल में हैं।

निया का मेकअप और लुक इस शो के लिए काफी बोल्ड है जो आपको इस फोटो में नजर आ रहा होगा।

निया इस शो को लेकर 4 साल बाद वापसी कर रही हैं। लास्ट वह शो नागिन 4 में नजर आई थीं जो एकता कपूर का शो था।

टीवी पर निया को फैंस काफी मिस कर रहे थे और अपने गैप पर एक्ट्रेस ने कहा मैं कई बार खुद से पूछती कि क्यों इतने लंबे तक बैठी हूं जबकि मेरे पास कई ऑफर आ रहे थे। मुझे काम के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ी थी।

निया का कहना था कि मैं अपना ब्रेक अफॉर्ड कर सकती थी, रिलैक्स होकर। मैं अपने लिए ऐसा प्रोजेक्ट देख रही थी जो मुझे सूट कर रहा हो।