NIFT में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईएफटी), नई दिल्ली ने देश भर में स्थित अपने 17 परिसरों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
संस्थान द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.07/असिस्टेंट प्रोफेसर/कॉन्ट्रैक्ट/2021) के अनुसार 190 पदों में से 77 अनारक्षित हैं, जबकि 53 ओबीसी, 27 एससी, 14 एसटी और 19 ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
ध्यान रहे कि यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि 5 वर्ष होगी और इसे आगे नियमित भी किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
एनआईएफटी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, nift.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 8 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
जरूरी योग्यता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और सम्बन्धित विषय की टीचिंग या इंडस्ट्री का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। पीएचडी किए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है, अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।