NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास फिर बनी नंबर वन यूनिवर्सिटी, देखिए पूरी लिस्ट

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। इस वर्ष भी देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान का ताज आईआईटी मद्रास के सर बंधा है। यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

NIRF Ranking 2024: भारत में नंबर 1 यूनिवर्सिटी और कॉलेज की जानकारी शेयर कर दी गई है। आईआईटी, आईआईएम, यूनिवर्सिटीज सहित भारत के टॉप शिक्षा संस्थानों की सूची (NIRF Ranking 2024) जारी हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने प्रधान राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की लिस्ट जारी की है। जिसके अनुसार, IT मद्रास ने नंबर 1 संस्थान और आईआईएससी बेंगलुरु ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का खिताब अपने नाम किया है।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की शोध श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ने सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में पहला स्थान प्राप्त किया है, उसके बाद का स्थान है।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 श्रेणियों की रैंकिंग जारी की गई।

एनआईआरएफ रैकिंग 2024 ओवर ऑल टॉप-10 यूनिवर्सिटी

एनआईआरएफ रैकिंग 2024 लाइव : ओवर ऑल टॉप-10 यूनिवर्सिटी

1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास

2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु

3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे

4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली

5.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर

6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर

7. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली

8, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की

9, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी

10. जवनार लाल नेहरू यूुनिवर्सिटी

इस साल मेडिकल कैटेगरी में एम्स दिल्ली ने टॉप किया है। वहीं, हिंदू कॉलेज ने इस साल कॉलेज श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। आईआईएम अहमदाबाद ने मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप किया है। आईआईएससी बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय, आईआईटी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान चुना गया।

Back to top button