
नोएडा के कपल चलाते थे पॉर्न साइट्स, ईडी छापेमारी में खुला चौकाने वाला राज
UP News: नोएडा में पोर्न साइट के लिए वीडियो बनाने वाले दंपती के घर ईडी का छापा मारा है। दंपती अश्लील वीडियो बनाकर साइप्रस की एक कंपनी को बेचता था, जो अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी साइटों को होस्टिंग सेवा प्रदान करती है।
UP News : उत्तर प्रदेश (UP)के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पोर्न साइट (porn site) चलाने वाले एक कपल को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए कपल हर रोज इस साइट पर गंदे वीडियो (porn video) अपलोड करते थे और खूब पैसा कमाते थे. जब ईडी ने छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब तक की हुई जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग की बात सामने आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
विदेशों से मिलता था धन
ईडी सूत्रों ने बताया दंपती को उनके बैंक खातों में विदेश से धन मिलता था। उन्होंने बैंकों को गलत जानकारी दी थी कि उन्हें विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण जैसे कार्यों के लिए यह धन प्राप्त होता है। अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। दंपती कमाई का 75 फीसदी अपने पास और शेष मॉडलों को देता था, जिन्हें वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये काम पर रखते थे।
बैंक लेनदेन और अन्य वित्तीय लेनदेन की हो रही जांच
विदेशी कंपनियों से विज्ञापन व मार्केट रिसर्च के नाम पर धनराशि को मंगाते थे। जांच 15.66 करोड़ रुपये का भुगतान मिला है। बैंक लेनदेन और अन्य वित्तीय लेनदेन की जांच कराई जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धनराशि हवाला, साइबर ठगी या अन्य अवैध गतिविधियों से नहीं आ रही थी। इडी की जांच अभी जारी है और इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
पहले रूस में रह चुका है गिराेह का हिस्सा
सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपित पूर्व में रूस में पोर्नाेग्राफी सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है। पांच साल से भारत आकर पत्नी के साथ मिलकर पोर्नाेग्राफी का रैकेट चला रहा था। गिरोह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी जुड़कर काम कर रहा है।