Noida Airport पर विमान की फर्स्‍ट लैंडिंग सफल, कमर्शियल फ्लाइट का रास्‍ता साफ

Noida Airport : जेवर एयरपोर्ट पर आज पहले विमान की लैंडिंग हुई है। आज इंडिगो का पहला विमान उतरा है। अगले साल अप्रैल से जेवर एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) पर आज यानी सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे पर सफलतापूर्वक उतारा गया है। अब यात्रियों को जल्द उड़ान सेवा शुरू होने का इंतजार है। उतरने के साथ ही इस फ्लाइट का स्‍वागत वॉटर कैनन से किया गया। इस लैंडिंग के बाद मिले डेटा के आंकलन के आधार पर आगे कमर्शियल फ्लाइट को अनुमति मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद पहला टेक ऑफ भी सफल रहा।

जेवर एयरपोर्ट पर विमानों के ट्रायल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। जेवर एयरपोर्ट देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में एक है।

विमान की पहली लैंडिंग सफल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसे पहले विमान डेढ़ से दो घंटे एयरपोर्ट के आसपास उड़ान भी भरा। विमान उतारने का ट्रायल सुबह 11 बजे से किया गया।

जेवर उत्तर प्रदेश का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इसके शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में कुल पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी. यह दिल्ली-एनसीआर का तीसरा कमर्शियल एयरपोर्ट होगा, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) और हिंडन क्षेत्रीय एयरपोर्ट के बाद बनकर तैयार होगा.

Back to top button