North East Express Train Accident: बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा

North East Express Train Accident: दिल्ली से असम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बुधवार (11 अक्टूबर) को पटरी से उतर गई. घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.

Image Credit: Social Media

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के 21 डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई. कुल 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री जब ट्रेन हादसे का यह मंजर बयां कर रहे थे, तो उनके चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता था. दरअसल बुधवार देर रात बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.

यात्रियों ने बताई आपबीती

  • इस हादसे में बचे यात्रियों ने उस खौफनाक पल का दर्द बयां किया जब मौत उनको बड़े करीब से छुकर निकल गई. एक घायल यात्री ने कहा कि मैं एसी कोच में था. अचानक एक शोर सुनाई दिया, लोग चिल्ला रहे थे. कई लोग मेरे ऊपर गिरे हुए थे.’
  • वहीं एक यात्री ने बताया कि हम स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक एक आवाज़ सुनाई दी. उस समय ट्रेन की रफ्तार लगभग 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रही होगी. हमने देखा तो ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादास रात 9.30-10.30 बजे के आसपास हुआ.
  • नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रीनिवास पांडे ने कहा कि हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत यहां पहुंचे और हमारी बहुत मदद की. हमारे कोच में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई लोग घायल हो गए हैं.

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

दरअसल दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के छह डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बक्सर में जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. कुल 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी.

बक्सर जिले में हुआ हादसा

पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया था कि दुर्घटना उस समय हुई, जब ट्रेन बक्सर स्टेशन से आधा घंटे से भी कम समय पहले आरा के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन के डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे.

यात्रियों के लाने के लिए स्पेशल ट्रेन

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक स्क्रैच रेक भेजा गया है. यह एक अस्थायी रेक होता है जो मूल ट्रेन के समान होता है. रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए.

Back to top button