Bihar Police मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, कई मामलों में चल रहा था फरार

Bihar Police Encounter: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल को मार गिराया। पुलिस को इसकी कई मामलों में तलाश थी। घटनास्थल से एक कार्बाइन और एक कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ भागलपुर के नवगछिया में रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली सोनैया धार के पास शुक्रवार मध्य रात्रि हुई। बताया गया कि पुलिस को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि फरार कुख्यात अपराधी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल अपने गिरोह के साथ रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक से लगभग 500 मीटर दूर बैठा हुआ और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें…

RJD प्रवक्ता सुबोध कुमार का CM Nitish पर तंज, ‘वो डरे हुए हैं’

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि इसी सूचना के आधार पर रंगरा थाना और एसटीएफ की टीम उक्त स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। इस घटना में एक अपराधी के गोली लगने की बात सामने आई। तत्काल इसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान कुख्यात गुरुदेव मंडल के रूप में की गई है। इस क्रम में हालांकि उसके छह सहयोगियों के फरार होने की भी बात बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस को इसकी 15 घटनाओं में तलाश थी। आसपास के जिलों से भी इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

Bihar के गोपालगंज में विवाह मंडप से दूल्हे का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटना के बाद शव का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्णिया और कटिहार में भी इस पर कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी।

यह भी पढ़ें…

Bihar के सिवान में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Back to top button