
अब बाघ को दबोचेंगी ये दो हथिनियां… लखनऊ में 30 दिनों से बनी हुई है दहशत
Tiger Terror in Lucknow: राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा में एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों से बाघ की चहलकदमी जारी है, लेकिन टीमें बाघ को पकड़ नहीं सकी है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग को गाय के बचे अवशेष मिले हैं। वहीं, बाघ को काबू में करने के लिए दो हथिनियां लखनऊ पहुंच चुकी हैं।
दुधवा नेशनल पार्क से लाई गईं हाथिनी सुलोचना व डायना की मदद से वन विभाग ने बाघ को पकड़ने की योजना बनाई है। वन विभाग की लखनऊ, पीलीभीत व कानपुर की छह टीमें क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं।
एक किलोमीटर दायरे में की गई कॉम्बिंग
एसडीओ हरिलाल ने बताया कि यहां कई बागों में ऐसे पगचिह्न मिले हैं जो बाघ के लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाघ की सक्रियता की जानकारी पर वन विभाग की टीम ने करीब एक किलोमीटर के दायरे में कॉम्बिंग की है। क्षेत्र में दो जगहों पर मचान बनाए गए हैं। इससे वन कर्मी निगरानी कर रहे है। 22 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
बाघ को पकड़ने में जुटी 35 लोगों टीम
बाघ को पकड़ने के लिए 35 लोगों की एक टीम काम कर रही है. इसमें वन विभाग की पांच टीमें, अवध वन प्रभाग की तीन टीमें, और हरदोई व सीतापुर वन प्रभाग की दो टीमें शामिल हैं. इसके अलावा, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम भी बाघ की निगरानी कर रही है. 21 दिसंबर से बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए दो वन्य जीव चिकित्सकों की टीम भी काम कर रही है.
क्यों लेनी पड़ रही है हाथी की मदद?
अब तक की कोशिशों के बाद वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क से हाथी मंगवाने का फैसला लिया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक टीम और हाथी गुरुवार तक लखनऊ पहुंच जाएंगे. रात में बाघ का मूवमेंट होने के कारण ट्रैंकुलाइज करने में मुश्किलें आ रही हैं. हाथी की मदद से बाघ की लोकेशन का पता लगाने में मदद मिलेगी, क्योंकि बाघ को ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास दिन में ही किया जाएगा.
गॉंव में दहशत का माहौल
गोला कुआं गांव के रहने वाले आनंद टिंकू मौर्या ने बताया कि आम के बाग में बाघ के नए पगचिह्न मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाघ रेलवे पटरी से उतरकर बाग में आ गया है। कुशमौरा गांव के रहने वाले बागवान रामप्रताप, खुशीराम, रामकुमार, रमेश यादव ने बताया कि सुबह जब बाग में पानी लगाने के लिए गए तो यहां बाघ के नए पगचिह्न दिखाई दिए। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी। एसडीओ हरिलाल ने बताया कि वह दुबग्गा रेंजर के साथ पहुंचे और निरीक्षण किया। इसमें पगचिह्न बाघ के होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें…
UP Weather: यूपी में ठंड का तांडव, IMD का लेटेस्ट अपडेट आया सामने
महाकुम्भ में मेडिकल संस्थानों का संगम…केंद्रीय पैथोलॉजी में निशुल्क जांच सुविधा
महाकुम्भ में पुण्य और सौभाग्य के साथ व्यापार और रोजगार के अवसर