NSUI ने फिर मारी बाजी… अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री ने दर्ज की शानदार जीत
DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (NSUI) ने एक बार फिर से परचम लहराया है. अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमा लिया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जीत हुई है.
अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) के उम्मीदवार रौनक खत्री ने शानदार जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के भानु प्रताप सिंह ने शानदार जीत दर्ज की.
एबीवीपी को इन कॉलेजों में मिली जीत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने डूसू चुनाव की अपडेट देते हुए लिखा कि कॉलेजों में जीत का सिलसिला जारी है।
अब डूसू की बारी है। जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य में एबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप। एबीवीपी ने आगे लिखा कि विधि केंद्र परिसर में उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। मिरांडा हाउस में अभाविप ने सेंट्रल काउंसलर पद पर एबीवीपी को सफलता हासिल हुई है। सत्यवती कॉलेज प्रातः में अभाविप ने संयुक्त सचिव एवं सचिव पद पर की जीत दर्ज की है।
27 सितंबर को हुआ था मतदान?
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को हुआ था। शेड्यूल के हिसाब से तो 28 सितंबर को नतीजे आ जाने चाहिए थे, लेकिन इसमें दो महीने की देरी हो गई। पहले वोटों की गिनती के लिए 21 नवंबर का दिन चुना गया था।
रिजल्ट में क्यों हो गई थी देरी?
28 सितंबर को डूसू चुनाव नतीजे आ जाने थे, लेकिन कॉलेजों में फैली गंदगी, चुनावी खर्च को लेकर शिकायतों, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते इसपर रोक लगी। मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक गया। कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रिजल्ट पर रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें…
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का Good News, 5 लाख बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी… दिल्ली सरकार को लगाईं फटकार
AAP ने फूंका चुनावी बिगुल… PAC बैठक के बाद जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट