जेईई मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम घोषित, 17 अभ्यर्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन परीक्षा के सत्र 3 का रिजल्ट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)  मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के चार-चार अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।

दिल्ली, हरियाणा और उप्र से दो-दो पर्सेंटाइल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं बिहार, कर्नाटक, राजस्थान के एक-एक अभ्यर्थी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। अभ्यर्थी अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची

आंध्र प्रदेश से कर्णम लोकेश व दुग्गनेनी वेंकट पनीश

आंध्र प्रदेश से ही पसला वीरा शिवा व कंचनपल्ली राहुल नायडू

तेलंगाना से पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी व मदुर आदर्श रेड्डी

तेलंगाना से ही जोस्युला वेंकट आदित्य व वेलावली वेंकट

उप्र से पाल अग्रवाल

उप्र से अमैया सिंघल

दिल्ली से रुचिर बंसल

दिल्ली से प्रवर कटारिया

हरियाणा से हर्ष

हरियाणा से अनमोल

बिहार से वैभव विशाल

राजस्थान से अंशुल वर्मा

कर्नाटक के गौरव दास

ऐसे देखें अपना परिणाम

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

‘जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ नामक लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन संख्या और पूछे गए अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

7.09 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे 12 शहरों सहित भारत के 334 शहरों में 915 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। 

बाढ़ प्रभावित जिलों में अगस्त में हुई परीक्षा

एनटीए ने कहा, “महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा में 1,899 अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 और 4 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी, जो 25 और 27 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सके।

Back to top button