जेएनयू प्रवेश परीक्षा: बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की डेट, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम (JNUEE 2021) रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। JNU में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि,“ प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने को 31.08.2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार nta.ac.in या jnuexams.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते है।

JNUEE 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त शाम 5 बजे तक

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त

ऑनलाइन आवेदल करेक्शन विंडो की शुरुआत- 1 से 3 सितंबर

प्रवेश परीक्षा की तारीख- 20 से 23 सितंबर

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

JNUEE 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार jnuexams.nta.ac.in पर क्लिक करें।

इसके बाद होमपेज पर, ‘JNUEE 2021 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां निर्देशों का एक सेट दिया जाएगा।

इसके बाद या तो ‘नया पंजीकरण’ या ‘साइन इन’ पर क्लिक करें, जो आपके लिए उपयुक्त विकल्प हो।

व्यक्तिगत विवरण और योग्यता के साथ आवेदन पत्र भरें।

अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रखें।

बता दें कि पहले आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त को खत्म होनी थी। रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Back to top button