नीट परीक्षा केंद्र में एंट्री से लेकर ड्रेस कोड तक 20 नियम, पढ़े NTA गाइडलाइंस
NEET UG 2024: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के नीट यूजी के लिए 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस बार आवेदन किया है। परीक्षा 05 मई, 2024 को है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों की लिस्ट शेयर की है। सभी अभ्यर्थियों को इसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा के लिए करीब 24 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। नीट यूजी परीक्षा 05 मई 2024, रविवार को है। बारहवीं के बाद होने वाले इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा केंद्र के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा शुरू होने के करीब 30 मिनट पहले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा। एग्जाम एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ही होगा। जारी दिशा-निर्देश का परीक्षा पालन परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
NEET UG 2024 के लिए क्या है ड्रेस कोड ?
NEET UG 2024 एग्जाम के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत, भारी भरकम कपड़े, लंबी बाजू वाले कपड़े, और जूते पहनने से मना किया गया है। साथ ही अगर कोई उम्मीदवार सांस्कृतिक या पारंपरिक ड्रेस पहनकर जाएगा तो उसकी रिपोर्टिंग के समय खास तौर पर तलाशी ली जाएगी। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर चप्पल या सैंडल पहनकर आने के लिए कहा गया है।
नीट यूजी 2024 गाइडलाइंस
भारतीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए, ने सोशल मीडिया पर नीट यूजी परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों की पूरी लिस्ट शेयर की है।
कोई भी खाने का सामान खुला या पैक किया हुआ, पानी की बोतल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते।
कोई भी अन्य वस्तु जिसका इस्तेमाल नकल के लिए किया जा सकता है, जैसे माइक्रो चिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाने के लिए कोई चीज भी प्रतिबंधित है।
किसी भी तरह की किताबें, कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/ स्कैनर, आदि ले जाना मना है।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड जैसी चीजें लेकर न जाएं।
घड़ी/ कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा आदि प्रतिबंधित है।
गहने/ मेटल की चीजें पहनकर जाना या लेकर एग्जाम हॉल में जाना वर्जित है।
परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर के अंदर ये वस्तुएं ला सकेंगे-
ए- पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल
बी- अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो (जो एप्लिकेशन फॉर्म में लगाई हो)
सी- सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड की एक कॉपी (साफ प्रिंट)
डी- अंडरटेकिंग फॉर्म पर सभी जानकारी को साफ हैंडराइटिंग में भरें.
ई- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट और स्क्राइब से जुड़े दस्तावेज (अगर एप्लिकेबल हो