NEET Result: छात्रों का फूटा गुस्सा, रिजल्ट में घोटाले का लगाया बड़ा आरोप

NEET 2024 UG Result: एनटीए ने समय से पहले नीट यूजी 2024 (NEET Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नीट यूजी 2024 रिजल्ट के अचानक जारी हो जाने से स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो गए थे। उम्मीदवारों ने परीक्षा और रिजल्ट पर घोटाले का आरोप लगाया है।

इस साल नीट यूजी की कटऑफ हाई जाने से भी परीक्षार्थी काफी असमंजस की स्थिति में हैं। इससे उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने में परेशानी हो सकती है। इसी बीच एनटीए ने कई स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए हैं। सोशल मीडिया के करीब सभी प्लेटफॉर्म पर नीट यूजी 2024 का रिजल्ट खूब ट्रेंड कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जाम में शामिल होने वाले कई सारे स्टूडेंट्स ने नीट यूजी 2024 के रिजल्ट को स्कैम बता रहे हैं।

नीट यूजी रिजल्ट में घोटाला?

नीट रिजल्ट पीडीएफ की फोटो एक्स पर वायरल हो रही है। इसमें सीरियल नंबर 62 से 69 तक नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक के साथ गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. आरोप है कि इसमें जो रोल नंबर शामिल है वे सभी रोल नंबर एक ही सेंटर या आस पास के सेंटर के हैं। इस बारे में अभी तक एनटीए ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उम्मीदवार चाहते हैं कि नीट यूजी 2024 का आयोजन दोबारा हो। क्योंकि इसमें एग्जाम के दौरान भी कई सारे मामले सामने आए थे। लेकिन कोर्ट ने मामले के बारे में फैसला दिया था कि इसी एग्जाम के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा और ऐसा ही किया गया। लेकिन सवाल है कि इस आरोप में कितनी सच्चाई है?

आपको बता दें इस साल नीट यूजी परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार सफल हुए हैं (NEET UG 2024 Result)। कुल 67 उम्मीदवारों को 99.997129 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ नीट एआईआर 1 रैंक दी गई है। 10,17,029 स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 परीक्षा में असफल हुए हैं। नीट यूजी 2024 रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर चेक करने के लिए आपको एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

Back to top button