सलमान खान की शूटिंग के सेट पर ‘बिश्नोई’ के नाम से हंगामा, जानें पूरा मामला

Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। अब हाल ही में उनके सेट पर एक संदिग्ध ने हंगामा मचा दिया।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan News) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। सलमान खान मुंबई के दादर इलाके में एक शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी शूटिंग सेट पर अनजान शख्स अंदर घुस गया। लोगों को शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच अनजान शख्स सेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स से भिड़ गया। इसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने लगा और कहा कि ‘बिश्नोई को बोलूं क्या?’ इससे पूरे सेट में हड़कंप मच गया। फौरन सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस के हवाले कर दिया।

अनजान शख्स पुलिस हिरासत में

फिलहाल पुलिस की टीम उस संदिग्ध को पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पर लाई है। आरोपी की पहचान कर मुंबई पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। अनजान शख्स पुलिस हिरासत में हैं। इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने आनी बाकी है।

पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट का काम करता है. वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके, लेकिन सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया. इस पूरे वाक्य के दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे. इस घटना की पुलिस गंभीरतापूर्वक विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है

Back to top button