
Anupama: सीरियल में आने वाला है महा ट्विस्ट, अनुपमा के इस करीबी की होगी मौत
Anupama Maha Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के एक करीबी शख्स की मौत हो जाएगी, जिससे अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी की वजह से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है। छह महीने की लीप के बाद, अनु आशा भवन में रह रही है। हालांकि उसपर काफी कर्ज भी है, जबकि अनुज आध्या की मौत के बाद अपनी याददाश्त खो चुका है। दूसरी ओर, वनराज एक सफल बिजनेसमैन बन गया है और बहुत अधिक अहंकारी हो गया है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि, अनु को पता चलता है कि आध्या मरी नहीं है और बरखा और अंकुश अनुज की सारी प्रोपर्टी अपने नाम कर ली है।
शो में होगी आध्या की एंट्री
अनुपमा में आध्या की एंट्री होने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में आध्या की एक झलक दिखाई जाएगी, जिसमें उसकी अनुपमा और अनुज के खिलाफ नफरत भी दिख जाएगी। आध्या शो में खुद को अनाथ बताएगी। दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी की तलाश में जुटी रहेगी। अनुपमा को यशदीप की मदद से अंकुश या बरखा में से किसी एक का नंबर मिल जाएगा, जिकसे बाद अब वह अपनी बेटी की तलाश करते हुए उन दोनों के पास जाएगी। वह अनुज की हालत का भी उन दोनों से बदला लेगी।
शो में धांसू ट्विस्ट के साथ नंदिता की मौत हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा नंदिता की बेटी आशा की जिम्मेदारी उठाएगी। अनुपमा आशा को पालेगी। वह आशा का पूरा ध्यान रखेगी। इतना ही नहीं, अनुज भी आशा के काफी करीब है। ऐसे में अनुपमा को लगेगा कि आशा की वजह से अनुज की तबीयत में सुधार आ सकता है। ऐसे में अनुपमा आशा को गोद ले लेगी और उसे अनुज की बेटी का नाम देगी।