Viral News: 90 लाख का खाने का बिल और टिप में दे दिए 20 लाख, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral: टर्की के जाने माने सेफ नुसरत गोकसे का एक होटल दुबई में भी है। नुसरत ईट के नाम के इस रेस्टोरेंट का एक बिल पूरे दुनिया में वायरल हो रहा है इस बिल के वायरल होने की वजह चुकाई गई कीमत है। यह कीमत कुछ लाख में नहीं बल्कि लगभग करोड़ में है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

साल्ट बेई नाम से मशहूर तुर्की के शेफ नुसरत गोक्से ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सबको  आश्चर्यचकित कर दिया है. शेफ नुसरत गोक्से ने खाने का बिल 108,500 डॉलर ( तकरीबन 90,23,028 रुपये ) का शेयर किया है. ये एक बार खाने का बिल है, जो कि उनके दुबई वाले रेस्टोरेंट का है. इस बिल को बीते हफ्ते ही कुछ लोगों ने दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘Money Comes Money Goes’.

वैसे टिप की एक सीमा होती है, लेकिन क्या हो जब कोई 20 लाख रुपये दे दे? सुनने में आपको ये भले ही अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये बात एकदम सच है. दुबई के साल्ट बे रेस्तरां से एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है. जहां खाना खाने गए कुछ लोगों ने टिप में 20 लाख से ज्यादा पैसे दे दिए. खुद रेस्टोरेंट ने इस बिल को सोशल मीडिया में पोस्ट किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. पूछा-इतने पैसों का क्या करेंगे आप?

इस बिल का वीडियो देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है दुःख की बात है, ये बेवकूफ उस पैसे से बहुत बड़ा काम कर सकते हैं. एक ने लिखा यह हमारी गलती है, हम इन लोगों को बना रहे हैं. और एक ने लिखा न्यूनतम आधी कीमत का घोटाला किया. सोशल मीडिया यूजर इसे पैसे की बर्बादी बताई हैं.

Back to top button