NZ vs AFG CWC 2023: अफगानिस्तान को हराकर, न्यूजीलैंड पाॅइंट टेबल में टॉप पर

वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर 149 रन से बड़ी जीत दर्ज की है |

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया

अफगानिस्तान पर जीत के साथ कीवी टीम पाॅइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है| यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 288 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया| ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली| जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई| अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था| ऐसे में चेन्नई में एक बार फिर अफगान टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, पर न्यूजीलैंड के आगे उसकी एक ना चली|

वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल की बात करें, तो न्यूजीलैंड के 4 मैच में 8 अंक हैं और वह टॉप पर है| टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है | 6 अंक के साथ भारतीय टीम दूसरे पायदान पर है| न्यूजीलैंड और भारत को छोड़कर वर्ल्ड कप 2023 में अन्य 8 टीमों को कम से कम एक मैच में हार मिल चुकी है| लेकिन वर्ल्ड कप की टॉप टीम के लिए पिछले 3 सीजन अच्छे नहीं रहे हैं| जिस टीम ने 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में टॉप किया| वह टाइटल नहीं जीत सकी| ऐसे में इन आंकड़ों से न्यूजीलैंड से लेकर टीम इंडिया तक को परेशानी हो सकती है|

Back to top button