NZ vs AFG: नोएडा स्टेडियम के व्यवस्थाओं की खुली पोल, वॉशरूम के पानी से बन रहा खाना

NZ vs AFG: नोएडा में भारी बारिश के कारण न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच स्टेडियम के स्टाफ की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है।

ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से फगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच होना है, जो बारिश के कारण दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका। टेस्ट के लिए की गई व्यवस्थाओं की रोज पोल खुल रही है। पहले दिन मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सका जबकि बारिश बहुत कम हुई थी। दूसरे दिन तो हद ही हो गई। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में मैदान का पूरा स्टाफ अपनी किरकिरी करवाने में लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट का दर्जा रखने वाले स्टेडियम में कैटरिंग स्टाफ वॉशरूम के पानी से बर्तनों को धोता हुआ नजर आया।

हमें यहां दोबारा नहीं आना

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की ओर से पहले ही मैदान की सुविधाओं को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है. स्पोर्ट्स तक के अनुसार एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे. इसके बजाय हम लखनऊ के मैदान को प्राथमिकता देंगे.” इस एसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि मैदान में आम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. मैनेजमेंट जैसी यहां कोई चीज ही नहीं है और सुविधाओं से खिलाड़ी भी खुश नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में नाकाम रहा तो उसने टेंट हाउस से किराये पर पंखे और कवर्स मंगाए। इसके अलावा जिन जगहों पर पानी ज्यादा भरा था वहां से मिट्टी को खोदकर निकाला गया. उसकी जगह सूखी मिट्टी भरी गई. लेकिन इससे भी कामयाबी नहीं मिली।

उत्तर भारत में पिछले लगभग 10 दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा का मैदान पानी से सराबोर हो गया था. मैदान गीला होने की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो सका था. यहां तक कि टॉस भी नहीं करवाया गया।

Back to top button