आवास विकास परिषद में पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह,गुलामी से मुक्ति के साथ विकसित भारत के निर्माण की शपथ

आजादी का अमृत महोत्सव‘ के समापन समारोह के उपलक्ष्य में ‘मेरी माटी, मेरा देश‘ और ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ पूरे देश में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज आवास विकास परिषद के मुख्यालय परिसर में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जहां पर उपस्थित लोगों को पंच प्रण की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

आवास विकास परिषद में पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, अपर आवास आयुक्त डॉ० विपिन मिश्र, नीरज शुक्ला, ईशान प्रताप सिंह, उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्र समेत सभी शीर्ष अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

आवास विकास परिषद में पंच प्रण शपथ ग्रहण समारोह

*अमृत काल के ‘पंच प्रण’ से होगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत का लक्ष्य साकार*

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में रखा गया है जिसके तहत विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल है। इन बातों को जोड़कर पंच प्रण की अवधारणा बनी है। ये शपथ देश के सभी नागरिकों में मन में स्वाधीनता और राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करने और देश की उन्नति में बढ़चढ कर योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिलाई गई है।

Back to top button