‘हादसा गंभीर है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा’, घायलों से मिलकर बोले पीएम मोदी

 रेलवे ने ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है. हालात का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. इस भीषण रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई 1000 लोग घायल हुए हैं.

दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा घायलों से मिलकर बोले पीएम मोदी(source-social media)

हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई और 1000 से अधिक यात्री घायल हो गए. बचावकर्ता हादसे के बाद गैस टॉर्च और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से रातभर रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित लोगों और शवों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं. शवों को ट्रैक्टर समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा घायलों से मिलकर बोले पीएम मोदी(source-social media)
Back to top button