Bihar में DEO के घर छापेमारी में उड़े अधिकारयों के होश… नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन
Bihar Bethia DEO Raid: बिहार के बेतिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद की गई। यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग द्वारा की गई, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर हुई।
बिहार के कई और जिलों में यह छापेमारी हो रही है. विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. इस शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.
भारी मात्रा में मिला कैश
निगरानी इकाई बिहार के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. डीईओ के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश मिला है. कैश इतना अधिक है कि उसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है. रजनीकांत प्रवीण के पास आय से अधिक 1 करोड़ 87 लाख से अधिक की मिली है. इस संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2) और 12 तथा बीएनएस 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अवैध रूप से अर्जित धन
समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्थित इनकी सास निर्मला शर्मा मध्य विद्यालय बहादुरपुर की सेवानिवृत्त एचएम रह चुकी है और एक बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित हुई है. इनके आवास पर भी छापेमारी जारी है. रजनी कांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं. वे वर्ष 2005 में सेवा में आए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया. उनकी सेवा की कुल अवधि लगभग 19-20 वर्ष है. तिरहुत एकेडमी में उनकी पत्नी डा. सुषमा कुमारी कार्यरत है. वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक/वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश से इस संस्थान को चला रही हैं.
बेतिया में DEO हैं रजनीकांत प्रवीण
बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी खत्म होने के बाद आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी जा सकती है कि क्या-क्या मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं.
अन्य ठिकानों से क्या मिला अभी इसकी जानकारी नहीं
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में ये छापेमारी चल रही है. नोट गिनने वाली मशीन लेकर खुद मुफस्सिल थाना के प्रभारी अभिराम सिंह पहुंचे. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. वहीं बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर हो रही छापेमारी में क्या कुछ मिला है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें…
लालू के करीबी आलोक कुमार पर ED का एक्शन, बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला
अपने ही चक्रव्यूह में फंसें प्रशांत किशोर… JDU ने PK पर किया बड़ा खुलासा
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से गर्माया बिहार की राजनीति… PK को मिली सियासी धार