‘पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए…’ सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया जो सुर्खियों में है। दरअसल मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि उनके पास परमाणु बम है।

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के बयानो को लेकर हुई आलोचना से उबर नहीं पाई थी कि कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए और अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ानी चाहिए। मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।’

पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को ये बात कभी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम हैं।नरेंद्र मोदी सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत तो रखते है, लेकिन उनमें पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं है। हम 10 साल से पाकिस्तान के साथ बातचीत की मेज पर नहीं बैठे हैं।

क्या-क्या बोले मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन करते हुए कह रहे है कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’ अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ‘पहले परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर बाहुबल और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उससे बातचीत की जानी चाहिए।

Back to top button