
Ola के ‘बुरे दिन’? 1000 से ज्यादा लोगों को किया बाहर…
Ola Lays Off: भारत में दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ola एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला कर सकता है. ये छंटनियां पिछले पांच महीने में दूसरी बार हो रही हैं.
Ola से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को निकाल सकता है. यह कदम कंपनी के बढ़ते घाटे को कम करने के लिए उठाया जा रहा है. ईटी के एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों और ठेकेदारों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. कंपनी ने कई विभागों में कर्मचारियों की छंटनी की है. अगस्त में लिस्ट हुई कंपनी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की लॉस 50 फीसदी बढ़ी हैं.
पहले भी की थी छटनी
पिछले नवंबर में करीब 500 कर्मचारियों को निकाला गया था. अब की छंटनी कंपनी के कर्मचारियों के कुल 4,000 के आंकड़े का एक चौथाई हिस्सा है. Ola Electric के शेयर पिछले कुछ महीनों में 60 फीसदी से भी अधिक गिर चुके हैं. अब कंपनी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फरवरी में Ola ने बताया कि उसने 25,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची. यह मार्केट शेयर के 28 फीसदी बराबर है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल द्वारा फरवरी की एक कॉल में बताए गए 50,000 यूनिट्स के टारगेट से बहुत कम है.
मुश्किल में Ola Electric…
Ola Electric पहले भारत में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी थी. लेकिन अब वह बजाज ऑटो लिमिटेड और टीवीएस मोटर कंपनी के बाद तीसरे स्थान पर आ चुकी है. कंपनी ने दिसंबर में एक बड़ा स्टोर लॉन्च अभियान किया था. इसमें 3,200 आउटलेट्स जोड़े गए थे. इससे ग्राहकों की नाराजगी को दूर किया जा सके. इसके बावजूद Ola को हर महीने 80,000 से ज्यादा ग्राहक शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन कंपनियों में Lays Off
बता दें कि इससे पहले TCS ने भी भारी तादाद में अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके अलावा इंफोसिस ने भी हाल ही में मैसूर कैंपस से तकरीबन 300 से 400 ट्रेनी एम्पलाई को निकाल दिया था.
यह भी पढ़े:
Indian OIL में Direct नौकरी पाने का मौका, 160000 मिलेगी सैलरी…