Parliament news: पुराने संसद भवन में संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए सभी सांसद,सोनिया और राहुल भी मौजूद; आज से नए संसद भवन में होगा कार्य

पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि नई संसद में आज नए भविष्य का श्रीगणेश हो रहा है. संसद का सेंट्रल हॉल भावनाओं से भरा है. संविधान ने इसी हॉल में आकार लिया. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे। आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सुबह सभी सांसदों ने पुरानी संसद भवन के पास गार्डन में फोटो सेशन कराया।संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे। आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

इस दौरान PM मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहे। पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सत्ता हस्तांतरण का गवाह बनी संसद

पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है. हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है. आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था. आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया. यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया. उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है. इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया.

सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों के पास जाकर मिले मोदी
सेंट्रल हॉल में मोदी देश के सभी सांसदों के पास जाकर मिले। इसके बाद यहां राष्ट्रगान हुआ। कुछ देर में मोदी और सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे।

आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।

Back to top button