उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश J&K के पहले मुख्यमंत्री, LG ने दिलाई शपथ

Omar Abdullah Oath Ceremony: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ले ली है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इसके साथ ही सुरेंद्र कुमार चौधरी जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि सुरेंद्र चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है।

उमर अब्दुल्लाह की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू व कश्मीर के पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्लाह ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

LG मनोज सिन्हा ने दिलाई सपथ
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दोपहर 11:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सिन्हा ने सोमवार को एनसी के उपाध्यक्ष उमर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था। उप राज्यपाल ने यह न्योता केंद्र शासित प्रदेश से केंद्र द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद दिया गया।

अब्दुल्ला की नई कैबिनेट में पांच मंत्री शामिल
उमर अब्दुल्ला के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर की नई सरकार में पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें सकीना इटू, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी, जावेद डार और सतीश शर्मा शामिल हैं।

मंत्रिमंडल में हिन्दू विधायकों को दिया तवज्जो
जिस तरह से उमर अब्दुल्ला ने अपने मंत्रिमंडल में दो हिंदू विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी है, उससे साफ ही कि वह संदेश देना चाहते हैं कि वह जम्मू और कश्मीर दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा के रवींद्र रैना को चुनाव में हराया था, जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने उन्हें उपमुख्यमंत्री के तौर पर चुना है। उमर अब्दुल्ला ने चुनाव प्रचार के दौरान भी कहा था कि आज सुरेंद्र जी को बहुत लोग नहीं जानते हैं, लेकिन बहुत जल्द ही लोग उन्हें जानने लगेंगे।

जम्मू में 10 हिंदू बाहुल्य विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंत्रिमंडल में जम्मू क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देकर नया संदेश देने की कोशिश की है।

शपथ लेने से पहले बोले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था। अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा। 6 साल तक सेवा की, मैं इससे काफी खुश हूं, मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है। हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करके शुरू करना होगा,बहुत कुछ करना है, लोगों को एक हौसला देना है कि उनकी हुकूमत है, उनकी आवाज सुनी जाएगी। 5-6 साल हो गए कोई लोगों को सुनने के लिए तैयार नहीं था। हमारा फर्ज बनेगा कि हम उनकी बात सुने और उस पर अमल करें। हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों के उम्मीदों के बराबर आएं।

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…

Back to top button