OMG! ये बंदर तो तैरते भी हैं, जरूर देखें ये वीडियो

अगर आपसे कोई पूछे, क्या आपने कभी बंदरों को पानी में तैरते देखा है? आपका जवाब होगा नहीं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे हाँ, मैंने बंदरों को तैरते देखा है।

बंदरों को आपने पेड़ों पर उछल कूद करते देखा होगा। पेड़ों पर तरह तरह के करतब दिखाते भी देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में इन बंदरों ने वो किया जो बड़े-बड़े तैराक न तैर पाएं। वीडियो में बंदर पानी के अंदर से खाना निकालकर ला रहे हैं।

इस वीडियो को @HolyCow_Inc ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बंदर पानी के अंदर तैर रहे हैं। वो पानी के अंदर से खाने के लिए कुछ निकालते हैं। फिर वो इसे लेकर ऊपर की ओर तैर जाते हैं।

लोगों ने कभी बंदरों को इस तरह से तैरते नहीं देखा, इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें हैरत भी हो रही है कि आखिर बंदर ऐसा कैसे कर रहे हैं?

Leave a Reply

Back to top button