गिरावट से बाहर आया शेयर बाजार, हरे निशान पर खुले दोनों सूचकांक

bse up

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को आखिरकार भारतीय शेयर बाजार पांच दिन की गिरावट से उबरता नजर आया। बाजार के दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर शुरुआत की।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 480 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 53,410 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 164 अंक या 1.04 फीसदी उछलकर 15,972 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

मार्केट खुलने के साथ लगभग 1486 शेयरों में तेजी आई, 397 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीते दिन आई थी बड़ी गिरावट

बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 1158 अंक या 2.14 फीसदी फिसलकर 52,930 के स्तर पर बंद हुआ था,

जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 359 अंक या 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15,808 के स्तर तक लुढ़क गया था। इससे पहले ही दोनों सूचकांकों में पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार से गिरावट का सिलसिला लगातार जारी था।

इस साल 10 फीसदी टूटा सेंसेक्स

साल 2022 में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से अब तक बीएसई का सेंसेक्स 10 फीसदी तक टूट चुका है।

तीन जनवरी 2022 को 59,182 अंक पर था, जबकि गुरुवार 12 मई को सेंसेक्स यह टूटकर 53,930 रुपये पर आ गया। इस साल बाजार की गिरावट में ग्लोबल फैक्टर का बड़ा असर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी दिखाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button