14 मई को सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि पर क्या होगा प्रभाव

surya ka rashiparivartan

नई दिल्ली। सूर्य देव 14 मई को मेष राशि से निकलकर वृष राशि में संचार करेंगे। कहा जा रहा है कि ग्रहों का यह परिवर्तन बहुत ही प्रभावशाली होगा।

एक तरफ जहां मंगलवार की मेष संक्रांति, मंगलवार की पूर्णिमा एवं मंगलवार की आगामी अमावस्या के कारण रक्पर योग बना उसका प्रभाव भी सूर्य के राशि परिवर्तन से कम होने लगेगा। वहीं सूर्य के वृष राशि में 15 जून तक रहने से कई राशियों को विशेष लाभ भी होंगे।

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। इस दिन सूर्य के वृष राशि में प्रवेश करते ही त्रिग्रही योग बन जाएगा।

इस समय बुध और शुक्र भी वृष राशि में हैं, जिस वजह से त्रिगही योग बन रहा है। त्रिगही योग बनने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

आइए जानते हैं कि विभिन्न राशियों पर इसका क्या क्या प्रभाव पड़ेगा।

वृष राशि वालों को इस परिवर्तन से एक तरफ जहां समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी, वहीं धन धान्य की भी आपके घर में कोई कमी नहीं रहेगी।

सिंह राशि वालों को सूर्य का गोचर जॉब में प्रमोशन तो दिलाएगा, साथ ही आप भवन या कोई वाहन भी खरीद सकते हैं।

धनु राशि वालों को धन लाभ के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता भी मिल सकती है।

मीन राशि वालों को व्यापार में लाभ तो होगा ही और अगर आप नौकरी बदलने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा समय है।

Back to top button