IND vs ENG: 178 रन पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, अश्विन ने चटकाए छह विकेट
IND vs ENG: 178 रन पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, अश्विन ने चटकाए छह विकेट
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में 178 रनों पर ऑलआउट हो गया।
आर अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए, वहीं शाहबाज नदीम ने दो, जबकि ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए।
इस तरह से टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य है। भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे हैं।
इंग्लैंड को अपनी पहली पारी की में 241 रनों की बढ़त के साथ कुल 419 रनों की बढ़त मिली और भारत के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड ने रखा है।
इससे पूर्व भारत की पहली पारी मात्र 337 रन पर सिमट गई थी। भारत अपने तीसरे दिन के स्कोर 257/6 रन से आगे आज 80 रन ही जोड़ पाया। सुंदर ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका वह 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी का आखिरी विकेट अश्विन के खाते में गया। अश्विन ने अपनी ही गेंद पर जेम्स एंडरसन का कैच लपका और इस तरह से इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके।